प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- सांगीपुर। सांगीपुर पुलिस ने आधा दर्जन बम और बाइक के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा। थाने के दरोगा हरिन्द्र कुमार यादव व आकाश शुक्ला शनिवार को फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली पर पुलिस टीम ने देउम चौराहे के समीप घेराबंदी कर आधा दर्जन देशी बम और बाइक के साथ क्षेत्र के सुजाखर निवासी मो. फिरोज पुत्र इस्लाम, मो. आसिफ पुत्र मो. असलम और इमाम अली पुत्र बब्बू को गिरफ्तार कर लिया। एसओ राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...