वाराणसी, अप्रैल 28 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बम की सूचना पर शनिवार रात बाबतपुर से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6-ई 499 को ग्राउंड कर दिया गया। चालक दल ने विमान को आइसोलेशन-वे पर खड़ा कर दिया। इसके बाद सीआईएसएफ जवानों और बम स्क्वायड ने गहन जांच की। हालांकि कुछ नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इंडिगो एयरलाइंस का विमान रात करीब 9:55 पर 159 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रहा था। विमान रन-वे पर पहुंचा था कि बेंगलुरु जा रहे कनाडा निवासी निशांथ योहानाथन ने अपने बैग में बम होने की बात कही। इस पर क्रू स्टाफ ने पूछताछ की तो वह अभद्रता करने लगा। चालक दल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देकर इमरजेंसी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को आईसोलेशन-वे पर खड़ा कर दिया। जांच-पड़ताल के बाद सीआईएसएफ ने यात्री को फूलपुर पुलिस को...