अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रांची से आनंद विहार जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन में शनिवार को बम की सूचना के बाद रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रविवार को भी आरपीएफ ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रात में ट्रेन के अंदर भी चेकिंग की गई। त्योहारों को चलते पहले से चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश थे। इसी बीच बम की सूचना ने खलबली मचा दी। इस घटना के बाद से आरपीएफ सतर्क है। रेलवे स्टेशन पर हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। छठ पूजा को लेकर इस दौरान ट्रेनों में भीड़ भी चल रही है। शनिवार को सामान्य दिनों से अधिक भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखते हुए प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने प्लेटफार्म पर स्टाफ को तैनात कर यात्रियी को ट्रेनों में सुव्यवस्थित तरीके से बैठाया...