लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- शहर में बुधवार की दोपहर डायल 112 पर मिली बम की सूचना ने पुलिस को झकाया। बाद में जब पता चला कि सूचना फर्जी है तो पुलिस ने राहत की सांस ली। एक युवक ने डायल 112 पर सूचना दी कि संकटा देवी चौकी क्षेत्र में बम रखा हुआ है। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। कॉलर भी दोबारा फोन नहीं उठा रहा था। कुछ देर बाद पुलिस उसे ट्रेस कर पाई। वह नशे में धुत था। युवक ने बताया कि वह अपनी माता को लेकर जा रहा था, इसी दौरान उसे बम पड़े होने की आशंका हुई तो उसने डॉयल 112 को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...