सिमडेगा, नवम्बर 4 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जीईएल चर्च बम्बलकेरा में सोमवार को मिशन पर्व धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विधायक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पेरिश चेयरमैन पादरी जेम्स जोजो, विधायक रावेल लकड़ा उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने कहा के मिशनरी जर्मनी से वर्मा जाने के लिए निकले थे। उन्होंने छोटानागपुर क्षेत्र में ईसाई धर्म और शिक्षा की नींव रखी। विधायक ने कहा के मिशनरियों ने केवल धर्म प्रचार ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में कई स्कूलों और शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए। जिससे आदिवासी तक शिक्षा पहुंच बढ़ी, स्वास्थ्य के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए एवं सभ्य समाज के स्थापना की साथ हे जमींदारी प्रथा में जमीन को लूटने से बचाने में मिशनरियों का बहुत योगदा...