प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे ने रेल मंत्रालय की प्रमुख मिशन रफ्तार परियोजना के तहत बमरौली और अथसराय खंड के बीच उन्नत कवच संस्करण 4.0 के फील्ड का सफलतापूर्वक ट्रायल कर लिया है। ये परीक्षण 30 मई से छह जून तक कवच प्रणाली से सुसज्जित डब्ल्यूएपी-7 लोकोमोटिव और 130 किमी प्रति घंटे के लिए प्रमाणित एलएचबी रेक का उपयोग करके किए गए। परीक्षणों में स्वतंत्र सुरक्षा मूल्यांकन और अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) की कड़ी निगरानी में प्रारंभिक मूल्यांकन और व्यापक परीक्षण दोनों शामिल थे। कवच 4.0 में सटीक लोकेशन, उन्नत सिग्नल सूचना, स्टेशन संचार और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ सीधे जुड़े हैं। इससे रफ्तार के साथ सुरक्षा प्रणाली पुख्ता हुई है। ये सफल परीक्षण भारतीय रेलवे की स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ...