कानपुर, जनवरी 30 -- चकेरी। लालबंगला में बमबाजी और फायरिंग के मामले में पुलिस ने गांजा तस्कर अंकित तुत्तल को भी गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब मामले में पुलिस 12 लोगों को पकड़ चुकी है। पुलिस ने आरोपित को पूरे बाजार में भी घुमाया। 15 जनवरी की रात को लालबंगला के पुरानी सब्जीमंडी स्थित सुनार वाली गली में फायरिंग व बमबाजी हुई थी। इस पर चकेरी चौकी के दरोगा रविन्द्र राणा की तहरीर पर आरोपित गौरव जैन, फंडा कंज्जड़, पुल्लू उर्फ शिवांश और प्रिंस सलमान समेत एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं घटना में पुलिस अभी तक 11 आरोपित गौरव जैन, साहिल उर्फ फंडा गिहार, देबू कुमार बाल्मीकि, रजाउल्ला, विशाल निगम उर्फ रामजी निगम, रामबाबू ठाकुर उर्फ शिवम सिंह, सुमित उर्फ शेरा, अतुल कश्यप और छोटू उर्फ अभिषेक सोनकर, राज गिहार और गोविन्द सिंह को जेल भेज चु...