प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। जार्जटाउन पुलिस ने सीएमपी कॉलेज के गेट के पास हुई बमबाजी में आरोपित शिवांश मिश्रा निवासी मेजा कुंवर पट्टी को गिरफ्तार किया है। आरोपित सीएमपी का छात्र है। गुटबाजी में आरोपितों ने बमबाजी की थी, जिसमें छात्रा सहित दो मामूली जख्मी हो गए थे। इस मामले में एक और आरोपित आलोक की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक सीएमपी डिग्री कॉलेज की अनुशासनाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि 16 अप्रैल को सीएमपी डिग्री कॉलेज में विवि की वार्षिक परीक्षा चल रही थी। परीक्षा खत्म होने के बाद महाविद्यालय के मुख्य गेट पर बम फोड़ा गया। पूछताछ में जानकारी हुई कि आलोक पाठक अपने साथियों के साथ मिलकर बम फेंका है। इस घटना में छात्र शिवम सिंह व छात्रा स्मृति यादव जख्मी हो गयी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की ...