बिजनौर, फरवरी 20 -- गांव बमनौली में चोरों के गिरोह ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर हजारों की नकदी सहित कीमती जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ अकबराबाद में कांवड़ सेवा के लिए शिविर लगाने गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे करीब 20 हजार रुपये और कीमती आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने गांव के पंचायतघर के ताले भी तोड़े। चोरी की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। चोरी की वारदात को अंजाम देते कर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू की। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि मामले में जांच क...