जहानाबाद, सितम्बर 6 -- बाबा मधुसूदन दास के वैकुंठ गमन के बाद विधि-विधान पूर्वक की गई पूजा-अर्चना प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी थी भीड़ जहानाबाद, निज संवाददाता। अयोध्या मारुति सदन व बभना हनुमत स्थान ठाकुरबाड़ी के महंत श्री श्री 108 बाबा मधुसूदन दास के वैकुंठ गमन के बाद शनिवार को बभना स्थान में भंडारा का आयोजन किया गया। बाबा का 5 अगस्त को वैकुंठ गमन हो गया था। इसके बाद 18 अगस्त को अयोध्या में और शनिवार को बभना में भंडारा का निर्धारित कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें आसपास व दूर दराज के हजारों की तादाद में लोग भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किये। मंदिर के महंत श्री श्री 108 बाबा मनोज दास के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सुबह में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। सुंदरकांड का पाठ भी हुआ। वही बैकुंठ वासी बाबा मधुसूदन दास जी के चित्र पर श्...