बस्ती, सितम्बर 13 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बभनान में युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बस्ती भेज दिया। गुरुवार की देर रात गौर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान में उस समय अफरातफरी मच गई। जब नगर पंचायत बभनान के लोहिया नगर वार्ड में स्थित आसरा आवास कॉलोनी में एक युवक का शव फंदे से लटकने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची डायल 112 और बभनान पुलिस जांच-पड़ताल में मृतक की पहचान विकास उर्फ विक्की गुप्ता (30) पुत्र अशोक कुमार गुप्ता के रूप में हुई। विकास मूलरूप से महागौरीनगर वार्ड नंबर 10 नगर पंचायत बभनान का रहने वाला था। विकास कुछ माह पहले अपनी पत्नी के साथ आसरा आवास में रहने लगा था। इसी बीच पत्नी से अनबन हो गई और पत्नी छोड़कर चली गई। तभी से विकास उर्फ विक्की अवस...