बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। दबंगों ने एक बार फिर बभनान में गोली चलाकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे दी है। वहीं दो युवकों को धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर रात गौर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर-5 लोहिया नगर में स्थित इंदिरा पेट्रोल-पंप बभनान के सामने गोली चलने की आवाज से लोग दहशत में आ गए। थोड़ी देर में चीख पुकार मचने से अफरातफरी मच गई। दबंगों द्वारा लोहे के पलटे से मारकर दो युवकों को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया गया है। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना 112 डायल सहित गौर पुलिस को दी गई है। पीड़ित की माने तो यह गैंग अब तक गौर थानाक्षेत्र में अपहरण की दो वारदातों सहित कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस गैंग में पुलिस का तनिक भी भय नहीं है। इस बाबत चौकी प्रभारी बभन...