बस्ती, फरवरी 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। राजस्थान के युवक की ट्रेन से गिरकर बभनान में मौत हो गई। साथ में ही यात्रा कर रहे मृतक के छोटे भाई की चीख पुकार सुनकर चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। मंगलवार की सुबह 8:30 बजे गोरखपुर से कोचीन जा रही राप्ती सागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप ट्रेन गौर- बभनान रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 598/4-5 के करीब पहुंची थी। इसी बीच सामान्य कोच में यात्रा कर रहा है एक युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। युवक की ट्रेन से नीचे गिरते ही उसके साथ यात्रा कर रहा उसका छोटा भाई जोर-जोर चिल्लाने लगा। चीख पुकार सुनकर अन्य यात्रियों ने चेन खींच दिया। जिससे ट्रेन बभनान रेलवे स्टेशन के करीब आकर खड़ी हो गई। स्टेशन मास्टर बभनान के मेम...