बेगुसराय, फरवरी 16 -- नावकोठी, निज संवाददाता। ओम प्रिंस स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें लीग मैच में बभनगामा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेगूसराय की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 85 रन पर ऑलआउट हो गयी। बभनगामा की ओर से ऑलराउंडर नीतीश ने 3 ओवर में 15 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाये। जवाब में उतरी बभनगामा की टीम ने 11. 1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच नीतीश बने। मैच के मुख्य अंपायर राजा शर्मा तथा विकाश सिंह थे। स्कोरर सचिन शर्मा थे जबकि कमेंट्री कन्हैया और मोहन कर रहे थे। आयोजक सन्नी कुमार सिंह, व्यवस्थापक राजू सिंह, चंदन सिंह, राजन कुमार, बिट्टू , सहवाग, मुकुंद आदि ने मैच को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायी। वहीं, अंतिम लीग मुकाबले में रजौरा ने रजाकपुर को 53 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्ले...