संभल, सितम्बर 26 -- विकासखंड पवांसा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सफाई उपलक्ष्य में अभियान चलाया गया। परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह व बीडीओ अमरजीत सिह के नेतृत्व में लोगो ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सफाई कराते हुए एकत्रित कचरे को एमआरएफ सेंटर और कचरा डंपिंग स्टेशन भेजा गया। स्वच्छता ही मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए एक जीवन कुंजी है कि मनुष्य को अपने घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए। जिससे कि गांव में बीमारी की बचाव से मुक्ति मिल सके। इस दौरान ग्रामीण व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...