बांदा, अप्रैल 19 -- बांदा। संवाददाता बबेरू नगर पंचायत ने शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया पर मुख्य चौराहा पर अभियान नहीं चला। डिप्टी कलेक्टर एवं अधिशाषी अधिकारी नपं नरेंद्र कुमार ने पुलिस एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ कमासिन से अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत की। बुलडोजर देख बहुत से व्यापारियों ने खुद ही अपने-अपने सामान हटा लिए। वहीं, कई के सामान नपं कर्मचारियों ने हटाते हुए ट्रैक्टर-ट्राली में भरे। बुलडोजर चौराहा तक पहुंचा और फिर तिंदवारी रोड की ओर मुड़ गया। जबकि सबसे ज्यादा जाम मुख्य चौराहा पर ही लगता है। इस दौरान मुकेश , हरिओम, श्रवन, के अलावा सफाई कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...