मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। जरगो नदी तैरकर पार करते समय डूबे किसान का दूसरे दिन शनिवार को बबूल के पेड़ में फंसा शव मिला। नदी में पानी कम होने पर पेड़ में फंसा शव दिखाई पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलालपुर माफी गांव निवासी 50 वर्षीय लल्लन यादव किसान थे। वें शुक्रवार की दोपहर मवेशी को लेकर लल्ली की मड़ई के पास जरगो नदी पार कर खेत पर गए थे। शाम को लौटते समय जरगो नदी तैरकर पार कर रहे थे। उसी दौरान पानी के तेज बहाव में बह गए थे। पुलिस ने देर शाम तक गोताखोरों से तलाश कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन शनिवार को नदी में पानी कम हुआ तो किनारे बबूल के पेड़ में फंसा किसान का शव दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है।...