चंदौली, जनवरी 30 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। बबुरी पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बुधवार की भोर में चेकिंग के दौरान बबुरी चकिया मार्ग पर चन्द्रप्रभा नदी पुलिया से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार कुल बरामद 302 पेटी में कुल 2664.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एसपी के निर्देश पर पुलिस जिले में तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में बुधवार को उपनिरीक्षक मधुसुदन राय सहयोगियों के साथ क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि एक मिनी ट्रक अवैध शराब लेकर पीडीडीयू नगर से बबुरी-चकिया मार्ग पर आ रहा है। वाहन के आने पर चन्द्रप्...