आरा, मई 6 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र स्थित बबुरा भागड नदी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। इसे ले गंगा नदी के तटवर्ती ग्रामीण इलाकों में सनसनी मच गई। लोगों की भीड़ जुट गई। मृत व्यक्ति सांवले रंग का है, जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है। शरीर पर शर्ट-पैंट था। पानी में तैरते शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पानी से शव निकालने के लिए सीडीआरफ टीम को बुलाया। एसडीआरएफ टीम ने पानी से निकाल शव को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। शराब कांड का अभियुक्त गिरफ्तार शाहपुर। पुलिस ने शराब कांड संख्या 88/25 के अभियुक्त थाना क्षेत्र के रूद्रनगर गांव निवासी मालू मुसहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...