झांसी, नवम्बर 22 -- बबीना थाना क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर में बड़ा घोटाला सामने आया है। श्रीराम-जानकी मंदिर के पीछे भक्त कर्माबाई शिक्षा समिति के बैनर तले चल रहे कर्माबाई कांवेंट जूनियर हाई स्कूल में कोषाध्यक्ष व प्राचार्य ने साथियों के साथ मिलकर फर्जी समिति बनाई। खाता-खोलकर स्कूल पर कब्जा किया और 25 लाख का फंड धोखाधड़ी कर निकाल लिया। पुलिस ने प्रबंधक के आरोप पर आठ लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्रीराम जानकी मंदिर के पीछे भक्त कर्माबाई शिक्षा समिति के अधीन कर्माबाई कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल का संचालन हो रहा है। प्रबंधक जगत नारायण कटेरिया ने आरोप लगाया कि उनके व कोषाध्यक्ष हरनारायण साहू उर्फ हनी साहू उर्फ एचएन साहू के संयुक्त हस्ताक्षर से 444 दिन के लिए एफडी कराई थी। जिसकी टर्म डिपॉजिट राशि के आरएस 23 लाख 50 हजार कराई थ...