सुपौल, अप्रैल 29 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। तीन टोलिया वार्ड 13 में शुक्रवार की रात शादी समारोह में चली गोली मामले में मृतका बबीता की मां मीरा देवी ने एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में मीरा देवी ने कहा है कि उसके रश्तिेदार स्व. अरूण कारक की पुत्री शक्षिा कुमारी की शादी समारोह में रात लगभग आठ बजे संगीत कार्यक्रम चल रहा था। मीरा भी अपनी दोनों बेटी बबीता और इशिता कुमारी के साथ प्रोग्राम देख रही थी। रात लगभग 9.30 बजे स्व. अरूण कारक के पड़ोसी राजीव बसेदार अपने अन्य दो साथी के साथ आया। राजीव ने पस्तिौल बबीता पर गोली चला दी। गोली बबीता के पीठ में लग कर सामने से निकल गई। परिजन बबीता को सिमराही अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी क...