कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में वुमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को राहुल सप्रू मैदान पर शुरू हुई। इसमें केसीए पिंक एकादश, केसीए येलो एकादश, केसीए ब्लू एकादश, केसीए रेड एकादश, केसीए ऑरेंज एकादश और केसीए ग्रीन एकादश की टीमें खेल रहीं है। इसमें विभिन्न क्लबों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला खिलाड़ियों को बांटा गया है। पहले मैच में केसीए पिंक एकादश ने बबीता यादव की शानदार शतकीय पारी की बदौलत केसीए येलो एकादश को 75 रन से पराजित किया। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए पिंक एकादश ने 35 ओवर में छह विकेट पर 181 रन बनाए। टीम की ओर से बबीता यादव ने 120 रन की शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में सोती ठाकुर, प्रीती हजारिया ने दो-दो और आराध्या सिंह ने एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में केसीए येलो एकाद...