कोडरमा, मई 15 -- कोडरमा। कोडरमा थाना के समीप लोहे का तार में एक बाइक फंसकर गिर जाने बाइक सवार एक महिला गिरकर घायल हो गई। घायल की पहचान शकुंतला देवी (62 वर्ष, जामू, कोडरमा) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अपने बाइक से मां-बेटा सवार होकर कोडरमा कोर्ट आ रहे थे, जो थाना के समीप एक तार में बाइक फसकर बाइक पलट गया, जिसमें बैठी महिला गिरकर घायल हो गई। इसके बाद आनन फानन में कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...