आगरा, फरवरी 27 -- ग्वालियर हाइवे (सदर) पर रविवार की रात हुए बबलू हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ है। पुलिस की शक की सुई उसके करीबी पर ही आकर अटक गई है। पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रखी है। अभी तक हत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस पुख्ता साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ग्वालियर हाइवे पर गोपालपुरा (सदर) के पास झाड़ियों में 24 फरवरी की सुबह एक युवक का रक्त रंजित शव मिला था। उसके सिर पर पत्थर से प्रहार किया गया था। शव की शिनाख्त काजीपाड़ा निवासी 27 वर्षीय बबलू के रूप में हुई थी। वह जूता कारीगर था। नगला जस्सा (सदर) में बबलू के भाई वीरेंद्र सिंह का घर है। रविवार को वीरेंद्र के घर पर एक कार्यक्रम था। बबलू उसमें शामिल होने आया था। रात करीब 12 बजे भाई के घर से अकेला ही निकला था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बबलू शराब पीने का...