संभल, मई 30 -- नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर वर्षों से खराब पड़ा नागरिक सुरक्षा नरौरा का सायरन अब एक बार फिर से क्रियाशील हो गया है। नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रयासों से इसे ठीक कराकर पुनः स्थापित कर दिया गया। इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा नरौरा योगेंद्र सिंह यादव की अहम भूमिका रही। गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर सायरन की टेस्टिंग की गई, जिसमें यह पूर्ण रूप से कार्यशील पाया गया। चीफ वार्डन योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि नागरिक सुरक्षा नरौरा की परिधि में कुल 9 सायरन लगे हुए हैं। पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश अभय कुमार प्रसाद के निर्देशानुसार प्रदेशभर में बंद या खराब पड़े सायरनों को सक्रिय किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को समय से सचेत किया जा सके। बबराला स्टेशन पर स्थापि...