संभल, अप्रैल 14 -- बबराला। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को भानु आई केयर सेंटर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 130 मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श निःशुल्क प्रदान किया गया। शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कैलाश वार्ष्णेय ने की। शिविर में डॉ. कैलाश वार्ष्णेय, डॉ. राहुल यादव, डॉ. रिजवान अहमद, लटूरी प्रसाद, महेश पाल, मुकेश गर्ग, मदन शर्मा, रशीद अंसारी, कपिल सिद्धार्थ, रणवीर सिंह, रंजीत कुमार, भूपेंद्र सिंह, गुंजन यादव, किशन यादव, योगेंद्र यादव और अरविंद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...