संभल, जून 21 -- कस्बे के बाबूराम सिंह भाय सिंह इंटर कॉलेज में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में सेवा सप्ताह योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्यों ने लोगों को योगाभ्यास कराते हुए स्वास्थ्य का मंत्र दिया - करोगे योग, तो रहोगे निरोग। शिविर में योगाचार्य तिलक सिंह और रामवीर सिंह ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के प्राणायाम, आसन, सूर्य नमस्कार एवं सूक्ष्म व्यायाम कराए। उन्होंने योग को जीवन की दिव्यता, समग्रता और व्यापकता से जोड़ते हुए कहा कि "योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक पूर्ण जीवनशैली है। योगाचार्यों ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घरों में नीम, गिलोय, एलोवेरा, तुलसी जैसी औषधीय पौधियाँ अवश्य लगानी चाहिए। ये पौधे हमारे प्राचीन ऋषि-मुनियों की परंपरा का हिस्सा रही हैं और आज भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं। योगाचार्य तिलक ...