संभल, सितम्बर 22 -- बबराला में परंपरागत धर्म-आस्था और संस्कृति का संगम लेकर भव्य रामलीला महोत्सव का आगाज़ हुआ। रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को किया गया। उद्घाटन पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा और नगर पंचायत चेयरमैन हर्ष वर्धन वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से फीता की गांठ खोलकर किया। इस बार उद्घाटन सत्र विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा। मंच पर पहले दिन नारद मोह लीला का आकर्षक मंचन प्रस्तुत किया गया। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने आदर्शों, धर्म और कर्तव्यपालन का जो संदेश दिया है। वह आज भी प्रासंगिक है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने कहा कि यह अभियान ...