संभल, जुलाई 1 -- डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को एक आई केयर सेंटर में रोटरी क्लब बबराला गंगा और भानु आई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। डॉ. कैलाश वार्ष्णेय ने कहा कि डॉक्टर्स डे समाज में डॉक्टरों के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और सम्मानित करने का दिन है। सम्मान समारोह में पूर्व बार अध्यक्ष गुन्नौर चिंताहरण सिंह, डॉ. सुधीन्द्र कुमार, डॉ. बीएस यादव, डॉ. कैलाश वार्ष्णेय, डॉ. राहुल यादव, डॉ. रिजवान, डॉ. रमेश, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. प्रदीप सहित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...