जमुई, सितम्बर 20 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर अवस्थित जमुई रेलवे स्टेशन का रेलवे फाटक (मलयपुर) आज यहां के लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है। एनएच 333 पर स्थित होने के कारण इस रास्ते मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया जिला की ओर जाने वाले दर्जनों ट्रक, बस, छोटी वाहनों एवं सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल का नित्य गुजरना होता है। इसके साथ ही मलयपुर, बरहट, टेंगहरा, भलुका, नूमर, पांडो मटिया,लक्षमीपुर सहित दर्जनों गांव तथा रेल से उतरने वाले हजारों लोग जिला मुख्यालय तथा अपने गंतव्य इस रास्ते गुजरते हैं। इतना ही नहीं सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे, नौकरीपेशा एवं कामकाजी लोग इस रास्ते स्कूल, अस्पताल तथा आफिस के लिए जमुई शहर आते जाते हैं। किंतु काम के वास्ते इस रास्ते आने-जाने वाले प्राय: इस रेलवे फाटक पर...