सहारनपुर, जनवरी 9 -- प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव में ठाकुरजी और राधा रानी के विवाह के दर्शन श्रद्धालुओ को कराए गए। इस दौरान दोनों को सेहरा बांधा कर नीली और पीली चुनरी से उनका गठबंधन किया गया। उत्सव में प्रस्तुत भजनों को सुनकर श्रद्धा से श्रद्धालु झूम उठे। शुक्रवार को खिचड़ी उत्सव में ठाकुर श्री राधा नवरंगी लाल महाराज को दही भला, जलेबी, समोसा के साथ खिचड़ी का भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने छदम भेष में ठाकुरजी और राधा रानी के दर्शन किए। ठाकुरजी व राधा रानी के विवाह दौरान प्रस्तुत पदावलियों में सखियन उर ऐसी आयी, ब्याह विनोद रचै सुखदायी, लाडो जी थारों अविचरल रहे जी सुहाग तथा बन्ना बन्नी जे हैं आज मंगल गावों री पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर के सेवाधिकारी नवनीत लाल गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी के छदम भेष में दर्शन कर श्रद्...