खगडि़या, जनवरी 28 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। पसराहा थाना के पिपरपांती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भारतमाता मेला के दूसरे दिन मंगलवार को बालिका कबड्डी महामुकाबला का फाइनल मैच खेला गया। सोमवार को माड़र खगड़िया की टीम ने महद्दीपुर बालिका टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मंगलवार को क्वाटर फाइनल में बन्देहरा बालिका कबड्डी टीम शिशबन्नी को 52/16 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में बन्देहरा बालिका कबड्डी टीम ने 53/15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में माड़र के कप्तान साक्षी कुमारी ने टॉस जीत कर च्वाइस कोट लिया। बन्देहरा के कप्तान गुड़िया कुमारी ने रेड प्रारंभ किया। मंगलवार को बन्देहरा बालिका कबड्डी टीम और माड़र खगड़िया बालिका टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। कांटे की टक्कर में बन्देहरा बालिका टीम न...