औरंगाबाद, अगस्त 9 -- गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र में तैनात एक दारोगा की पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया रेफर किया। उपचार करने वाले डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ विषैले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई गई, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। बन्देया थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने इसे माइग्रेन से संबंधित बेहोशी का मामला बताया और विषपान की खबरों को गलत करार दिया। मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...