फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 28 -- कायमगंज, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर कोला में पुलिस ने गश्त के दौरान 12 बोर की एक बंदूक और जिंदा कारतूस समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम अमन कुमार निवासी गांव सिकन्दरपुर कोला बताया। उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने मुखबिर से सूचना गांव से कुछ दूरी कर मूसेपुर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले आरोपित का झगड़ा भी हुआ था, जिसमें वह अवैध बंदूक को निकाल कर लाया था। तब से आरोपित की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...