गोरखपुर, नवम्बर 22 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। जिला कारागार में आयोजित दो दिवसीय श्रीम‌द्भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ। जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने जय श्री राधे माधव गोपाल चैरीटेबल ट्रस्ट रूद्रपुर देवरिया के अभियेन्द्र गर्गाचार्या का अभिनंदन किया। इसके बाद श्रीम‌द्भगवत पुराण और बालगोपाल भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया। आचार्य गर्गाचार्या ने बन्दियों को भगवान कृष्ण के जन्म, बाल्यावस्था का वर्णन काल के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर बन्दियों ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वामी अरिहन्त, अनय और दिव्यान्शु व जेल विजिटर अमृता धीर मेहरोत्रा का विशेष योगदान रहा। अन्त में जेल अधीक्षक डीके पाण्डेय ने भगवान की आरती की तथा भावपूर्ण कथावाचन के लिये आचार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर गौरव मेहरोत्रा, व...