बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- कांडा। धरमघर वन रेंज क्षेत्र के तहत बनेगांव से भेटा जाने वाले मार्ग पर रविवार की सुबह गुलदार का शव मिला। शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लिया। उसके बाद उसे बागेश्वर रेंज कार्यालय ले गए। जहां पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को जला दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी केवलानंद पांडे ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज कुमार ने उन्हें गुलदार के मौत की सूचना दी। मादा गुलदार की उम्र चार से पांच साल के करीब है। प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में मौत होना लग रहा है। मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...