कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बनियापार में निर्माणाधीन 15 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट अगले साल मार्च से शुरू करने का दावा जल निगम कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 30 प्रतिशत काम ही शेष है। 2007-08 में बनियापार में एसटीपी स्वीकृत की गई थी। 18 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हो रहा है। 10 साल बाद एसटीपी बनकर तैयार हुआ था। पर जैसे ही एसटीपी को स्टार्ट किया गया पाइप लाइन धंस गई। एसटीपी को जोड़ने वाली 9.6 किमी लाइन 13 करोड़ रुपये में बनाई गई थी। 2022 में 7.5 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाने के लिए सरकार ने 32 करोड़ रुपये फिर स्वीकृत किए। नवंबर 2024 में निर्माण कार्य पूरा कर लेना था, लेकिन दो वर्षों में महज 20 प्रतिशत काम हो सका था। आज भी बमुश्किल 80 प्रतिशत निर्माण कार्य हो सका है। जल निगम के एसई राजेंद्र सिंह ने बताया कि पाइप ला...