चतरा, सितम्बर 10 -- कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत बनियाडीह में नीलांबर पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन शक्ति क्लब के द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायत क्षेत्र के मुखिया भरत यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मैच उद्घाटन के उपरांत मुखिया भरत यादव ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व के बारे में बताया और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ् में सुधार होता है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और टीम वर्क को भी बढ़ावा देता है। खेल कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष मनोज गंझु, सचिव कैलाश गंझु, कोषाध्यक्ष सुनील गंझु, उपाध्यक्ष दुबे गंझु, वीरेंद्र गंझु, राजू गंझु, लालदेव गंझु समेत कई अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...