मुरादाबाद, मई 25 -- रविवार को बिलारी के ग्राम बनियाठेर में अमर वीर यदुवंश शिरोमणि योद्धा आल्हा ऊदल की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को याद किया। उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील भी की गई। निर्देश यादव ने दिनौरा में बनने जा रहे मुलायम सिंह स्मृति उपवन पर सवाल खड़े किए। उनका कहना था की यदि मुलायम सिंह ट्रस्ट था तो जौहर अली इस्लाम ट्रस्ट क्यों। क्या नेता जी के उपवन के लिए ट्रस्ट की आवश्यकता थी। ऐसे बहुत से सवाल जो कि युवाओं का मनोबल तोड़ रहे हैं, लेकिन हम कृष्ण वंशज हार मानने वाले नहीं हैं। ईट का जवाब पथर से देंगे। हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग करते हैं कि प्रकरण का संज्ञान लें। निष्पक्ष जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के साथ पार्टी से भी निकाला जाए। समस्त ग्राम वासियों ...