देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के न्यू कालोनी स्थित पार्क में रील बनाने की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि रविवार की दोपहर बाद दोनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर छोड़ दिया। शहर के न्यू कालोनी पार्क में आए दिन युवक रील बनाते हैं। कभी-कभी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शनिवार की रात को भी कुछ इसी तरह का हुआ। दो युवक रील बना रहे थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लेकर चली आई। रविवार की दोपहर बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...