पलामू, अप्रैल 27 -- हैदरनगर। आग लग जाने से हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर पंचायत के बनाही गांव के किसान नंदलाल राम के पांच बिघा खेत में लगी गेहूं और 15 कट्ठा खेल में तैयार चना की फसल जलकर राख हो गई। भुक्तभोगी किसान नंदलाल राम को करीब एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद सिंह व अन्य ने पीड़ित किसान को ढांढस बंधाते हुए तत्काल हैदरनगर के अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार को मामले की जानकारी दी और हर संभव मदद सुलभ कराने का अनुरोध किया। अंचल पदाधिकारी ने भुक्तभोगी को नुकसान की फोटोग्राफी समेत उपायुक्त के नाम से अंचल में आवेदन देने का निर्देश दिया है। इसी के आधार पर राहत का भुगतान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...