भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि और बिहार-यूपी में जमकर हो रही मानसूनी बारिश ने गंगा किनारे के शहरों की परेशानी बढ़ गई है। गंगा वाराणसी से कहलगांव तक उफान पर है। शुक्रवार को भी जलस्तर में बढ़त बनी रहेगी। जल संसाधन विभाग ने जलस्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और नदी घाटों पर सुरक्षित स्नान करने और मवेशियों को ले जाने पर रोक लगाने को कहा गया है। गंगा में बढ़े जलस्तर को लेकर नदी किनारे बसे लोगों में फिर से बाढ़ आने की चिंता सालने लगी है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद माणिक सरकार घाट पुलिया के पास तेज रफ्तार से बह रहे पानी को देखने बैंक कॉलोनी और आसपास के लोग पहुंचे। हालांकि अभी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। केंद्रीय जल आयोग ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि वाराणसी में 24 सेमी, ...