वाराणसी, फरवरी 18 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित 25वें भारत रंग महोत्सव के अंतर्गत लघु नाट्य शृंखला में 'पंचम वेद का मंचन सोमवार को हुआ। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वाग्देवी मंदिर के मुख्य मंडप में लघु नाट्य का मंचन बनारस यूथ थियेटर के कलाकारों ने किया। 'पंचम वेद लघु नाटक के मध्यम से भरतमुनि प्रणीत नाट्यशास्त्र के उद्भव, नाट्यशास्त्र के उद्देश्य एवं आवश्यकता को सरलतम रूप में दर्शाया गया। नाटक में भरतमुनि की भूमिका रोहन गुप्ता एवं शिष्यों की भूमिका बिनीत कुमार, राम कृषि, श्रुति सिंह, कुमार सिद्धांत, अंजू बिंद्रा, आरव पाठक, शुभांकर, हर्षित साहू ने निभाई। नाटक का निर्देशन उत्कर्ष उपेन्द्र सहस्रबुद्धे एवं अर्चना निगम ने किया। भारत रंग महोत्सव के अंतर्गत बनारस यूथ थियेटर की यह लगातार दूसरी प्रस्तुत...