वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, संवाददाता। बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई। कुल 20 पदों के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर आठ-आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। आय-व्यय निरीक्षक और संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय) पद पर केवल एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे यह पद निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष अमर नाथ शर्मा ने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया 20 दिसंबर को होगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर पांच-पांच, कोषाध्यक्ष पद पर तीन, संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रबंध समिति के 15 वर्ष से कम अनुभव श्रे...