कटिहार, मार्च 2 -- बनारस को हरा भागलपुर बना चैंपियन मनसाही,एक संवाददाता यंग स्टार कमिटी मनसाही के सौजन्य से मनसाही हाट के प्रांगण में दिवारात्रि बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बनारस, भागलपुर, छपरा, संदलपुर, मोहनपुर, सहरिया और महियारपुर की टीम ने भाग लिया। शुक्रवार की रात्रि से प्रारंभ हुए प्रतियोगिता शनिवार की दोपहर तक चलता रहा। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच भागलपुर और बनारस के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर की टीम विजयी हुई। विजेता टीम को बीस हजार की नगद राशि और ट्राफी व उपविजेता टीम को पंद्रह हजार नगद राशि और ट्राफी दे सम्मानित किया गया। फोटो कैप्शन। कटिहार- 02 प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए खिलाड़ी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...