छपरा, अक्टूबर 8 -- फ़ो बनियापुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बनाफर गांव में बुधवार को 18 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। मृतक गांव के ही अवधेश राय का पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है। वह अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया था। युवक को डूबते देख साथ गए साथी चीखने चिल्लाने लगे। साथियों ने बचाव का भरपूर प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए। बाद में ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तब ग्रामीणों के सहयोग से युवक को तालाब से निकाला गया। आनन फानन में युवक को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में उपचार के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मुहल्ले के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि युवक काफी मिलन...