लातेहार, नवम्बर 30 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बारी ग्राम प्रधान रोबेन उरांव की अध्यक्षता में बनहरदी कोल ब्लॉक के रैयतों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोल ब्लॉक के अधिकतर रैयतों कि जमीन में त्रुटि है ,जिसके सुधार के लिए रैयतों ने अंचलाधिकारी व कंपनी को सूचित किया गया है। सबों ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारे जमीन की त्रुटि में सुधार नहीं हो जाता है। तब तक कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण एवं नहीं करने का आग्रह किया था, लेकिन 27 व 28 नवंबर को कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है । जिससे कोल ब्लॉक के रैयतों मे भारी आक्रोश है। रैयतों ने अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी को आवेदन देकर एनटीपीसी द्वारा बनहरदी कोल ब्लॉक अंतर्गत जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...