सहरसा, नवम्बर 20 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर बुधवार को जंगली जानवरों में सियार ने दिन दहारे राह चलते राहगीरों पर हमला कर दिया। जिस हमले में महिला व बच्चे सहित कुल चार लोग घायल हो गया। घायल सभी राहगीरों को परिजनों व ग्रामीणों की सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनमा ईटहरी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दिन दहारे सियार के आतंक से राहगीरों व ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। घायलों के मुताबिक मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के तेलियाहाट से मोहनपुर सड़क मार्ग पर तेलियाहाट के समीप तथा मोहनपुर गांव के समीप जंगली जानवरों में सियार ने सड़क से गुजर रहे राहगीरों पर अचानक हमला कर दिया। जिस हमलें में मोहनपुर गांव निवासी नारद यादव क...