सहरसा, अप्रैल 30 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड में स्कूलों में चलने वाली शिक्षा विभाग का पोषण बाटिया योजना पूरी तरह से हवा हवाई चलती है। पोषण बाटिका योजना कहीं भी प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में नहीं चलती है। जबकि मिली जानकारी अनुसार प्रखंड के दस स्कूलों को पोषण बाटिका योजना के लिए चयनित किया गया है। सबसे खास बात यह है कि जिन स्कूलों को पोषण बाटिका योजना के लिए चयनित किया गया है उन स्कूल के प्रधानाध्यापक को पता भी नहीं है कि उसके स्कूल में पोषण बाटिका योजना का संचालन किया गया है। इतना ही नहीं मिली जानकारी अनुसार चयनित स्कूल के केंप्स की मिट्टी की जांच भी की गई है, बावजूद पोषण बाटिका योजना संचालित नहीं किया जाता है। जबकि पोषण बाटिका योजना सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्कूल में उगाए गए हरी सब्जी बच्चों के...