सहरसा, अप्रैल 30 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में नल का जल योजना में गुणवत्ता की खुल्लम-खुल्ला अनदेखी की गयी है। जलापूर्ति की पाइप से लेकर नल की टोटी तक घटिया इस्तेमाल किया गया। कहीं नल लगे हैं तो उसकी टोंटी गायब हो चुकी है। वहीं कही पाइप फट चुका है और पानी सड़क पर बह रहा है। पानी की बर्बादी को देखकर गांव वाले ने पानी टंकी से सप्लाई रोक दी है। चूंकि फटी हुई पाइप से सड़कों पर पानी जमा हो जा रहा है। कहीं-कहीं नल ही बंद करना पड़ा है। जिसका उदाहरण बनमा ईटहरी प्रखंड के महारस पंचायत में कुछ यूं देखने को मिला। वार्डो में नलनल योजना के संवेदकों द्वारा घटिया पाइप लाइन बिछाने से पाइप जगह-जगह फट गई है। नतीजतन करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी पंचायत के लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। यह अलग बात है कि सरकारी स्तर ...